आसान और छोटे हिंदी लव शायरी उखाने | Short & Easy Hindi love shayari ukhane

Let’s have a look at some Short & Easy Hindi love shayari ukhane | आसान और छोटे हिंदी लव शायरी उखाने


Romantic Ukhane / Shayari in Hindi for Male

सूरज की किरणें,
देती हैं उजाला,
___ का रूप,
सब से है निराला

__ के मैदान में,
खेल रहा था क्रिकेट,
__ को देखते ही,
गिर गई मेरी विकेट!

करीना की अदाएँ,
कटरीना का रूप,
__ की हर एक बात,
लगती है मुझे खूब

क्रिकेट में सचिन,
WWE में जॉन सीना,
___ इतनी है हसीन,
क्यों देखू करिश्मा और रविना?

पेट्रोल की कीमतें तो,
हर दिन बढ़ती ही जा रही हैं,
और ___ की खूबसूरती तो,
हर दिन खिलती ही जा रही है!

समोसे बिना,
चटनी अधूरी,
___ का मिला साथ तो,
जिंदगी हो गयी पूरी

फिल्में देखी होंगी,
मैंने तो हजार,
पर ___ जैसी हीरोइन,
नहीं कोई यार

भूत से डर लगता है,
मकड़ी से भी डर लगता है,
लेकिन ___ की नाराज़गी से,
सबसे ज्यादा डर लगता है

ऑफिस में बॉस की डांट,
बाहर फुकरे यार,
घर लगे स्वर्ग सा,
मिला जो ___ का प्यार,

आँखों में काजल,
गुलाबी गाल,
हिरनी जैसी लगे,
___ की चाल

पंखे से आती है हवा,
बल्ब से आती है रोशनी,
___ से आती है खुशबू,
और दिखती है सुंदर हंसिनी

शादी के मंडप में,
बजे बैंड-बाजा,
___ मेरी रानी,
और मैं उसका राजा

जब सबने मुँह मोड़ा,
इसने थामा मेरा हाथ,
___ मैं तेरा,
न छोड़ूँगा कभी भी साथ

इस खुशहाल पल को,
किसी की नज़र न लगे,
मेरी प्यारी ___ है,
गुणों में सबसे आगे

पहले जीवन था,
अंधेरे सा वीरान,
___ के आने से हुआ,
उजियारा महान

मैं लब हूँ,
मेरी बात हो तुम,
मैं खुश हू ___,
जो मेरे साथ हो तुम

छोटी सी नाक पर,
गुस्सा बड़ा भारी,
तीखी मिर्च हो कर भी ___,
बड़ी लगती है तू प्यारी

नीले-नीले आसमान में,
चमकते हैं तारे,
__ का नाम लेता हूँ,
ध्यान दो सारे

प्यार की गलियों में,
दिन-रात घूम लो,
नहीं मिलेगा __ जैसा हीरा,
चाहे जितना भी ढूँढ लो

जब वो साथ होती है,
खराब मूड भी अच्छा हो जाए,
___ की वजह से ही तो,
जीने का असली मज़ा आए

धन से न दौलत से,
घर से न द्वार से,
सांसों की डोर बंधी,
___ के प्यार से

स्वभाव में सरल है,
व्यवहार में मधुर है,
इसी लिए तो मुझे,
___ से इतना प्यार है

तुम्हारी वो भूरी आँखें,
करती हे मुझे फ़िदा,
___ तुम मुझसे,
कभी ना होना जुदा

बावरे से इस जहाँ में,
बावरा एक साथ हो,
इस सयानी भीड में,
बस हाथों में ___ तेरा हाथ हो

हाथों में चूड़ियाँ, कानों में झुमके,
पैरों में चमके पायल,
___ की अदाओं ने,
कर दिया दिल को घायल   

गरमागरम पकोड़ो के साथ,
अदरक वाली चाय,
___ जी की प्यारी साथ हो तो,
जीवन स्वर्ग बन जाए

तेरे आने से पहले,
जीवन था अधूरा,
अब ___ के संग,
सब कुछ लगने लगा है प्यारा

तेरी हंसी, तेरा शरमाना,
किसी अप्सरा से कम नहीं,
___ के प्यार में कब डूब गया,
खुद को भी खबर नहीं

एसी की ठंडी हवा,
रखती है घर कूल,
___ मेरी सुंदर,
जैसे गुलाब का फूल

गोरे गोरे गालों पर,
तिल है काला-काला,
__ की मीठी हँसी ने,
मुझ पर जादू कर डाला

छोटी-छोटी बातों से,
पहले हो जाता था परेशान,
__ के आते ही ज़िंदगी,
हो गई मस्त और शानदार!

गुजर गये दिन,
इंतजार के,
____ से हुई शादी,
आये दिन बहार के

कोल्ड्रिंक लगे,
ठंडा ठंडा कूल कूल,
मेरी ___,
यू आर सो ब्यूटीफुल

कांटे करते हैं,
फुलों की हिफाझत,
___ आपका खयाल रखने की,
हमें दो इजाजत

खुदसे भी ज्यादा,
मैं तुम्हे करता हूँ प्यार,
___ मेरी डार्लिंग,
आय लव्ह यू सो मच यार

हाथो में मेहंदी लगाना है,
शादी की रसम,
___ को खुश रखने की,
खाता हूँ मैं कसम

दिल की किताब में,
लिखी प्रेम की कहानी,
___ है मेरी,
सबसे प्यारी और सुहानी

पीला सोना,
सफेद चाँदी,
___ ने रचाई,
मेरे नाम की मेंहदी

फूल चाहते हो गुलाब का,
तो काटों से क्या डरना,
___ से हुआ है प्यार तो,
लोगों के तानों से क्या डरना

ठंड में आये,
चाय का और ही स्वाद,
___ से हुआ प्यार,
सिर्फ एक बार मिलने के बाद

खाने में अच्छी लगती हे,
चिकन बिरयानी,
___ बन गयी,
मेरे दिल की रानी

नहीं चाहिए मुझे,
बंगला और कार,
मुझे चाहिए बस,
___का प्यार

दुबई में बुर्ज खलीफा,
सबको हे देखना,
___ तुम्हारी नशीली आँखो मे,
मुझे हे डूबना

तालाब में खिला,
सुंदर कमल,
___ मेरी है,
सबसे निर्मल

काजल से भी गहरी,
हमारी यह प्रीत,
___ का हो साथ तो लगे,
हर हार मे भी जीत

रिश्ते आए बहुत,
पर तेरे हाँ की थी आस,
___ के साथ जुड़ गया,
रेशमी बंधन खास

तेरे आने से जीवन में,
रंग भरे हजार,
___ संग पाया मैंने,
प्यार भरा घर-संसार

एलोरा की मूर्तियां,
सुंदरता की मिसाल,
मेरे ___ की सुंदरता,
सबसे है कमाल

गले में खराश हुई तो,
ले ली विक्स की गोली,
मेरी प्यारी ___,
है बहुत ही भोली

मेहनत की कीमत,
सबको पता चले,
___ को देखकर,
जलने वाले जले


Romantic Ukhane / Shayari in Hindi for Female

गंगा मैय्या शान से,
यूं ही बहती रहें,
___ जी का साथ,
हमेशा बना रहे

दो सीपियों के बीच में,
पलता है सुंदर मोती,
___ और मेरे रिश्ते की,
रहे अमर प्रेम ज्योति

माँ-बाप की इकलौती,
बेटी हु प्यारी,
___जी के घर आके,
मिली खुशियाँ सारी

बड़े नसीब वाले हैं वो लोग,
जिन्हे माँ-बाप का प्यार मिलता हे,
और ___ जैसे पति मिले तो,
पूरा जीवन ही सफल हो जाता हे

चंद्रमा को देख,
समुंदर में आती है लहरें,
___ का संग मिला,
तो जीवन में आई बहारें

आम के पेड पर,
बैठे थे बंदर,
___ जी का घर हे,
स्वर्ग से भी सुंदर

दूध से बने दही,
दही से बने छास,
___ जी का नाम लेती हूँ,
आप के लिये खास

आलू मटर की सब्जी बनाई,
सब्जी बनी बडी स्वाद,
नमक डालना भूल गई,
आई जो ___जी की याद

सोना-चांदी हिरे के,
जेवर नहीं भाए,
___जी के बिना,
मुझे रात में नींद ना आए

फाफड़ा बनाया ताजा ताजा,
और साथ में चाय गरम,
___जी का नाम लेने में,
मुझे कैसी शरम

खेत में,
बोए गेहूं,
___ जी का नाम लेती है, 
___जी की बहू

मेरी आँखो के ख्वाब और,
दिल के अरमान हो तुम,
तुम से हि तो मैं हूँ,
___ मेरी पेहचान हो तुम

माथे पर बिंदिया,
हाथों में कंगना,
___ जी के लिए छोड़ दिया,
बाबुल का अंगना

राधा ने माला जपी,
श्याम की,
मैने ओढी चुनरिया,
___ के नाम की

चांदी का दिया,
सोने की बाती,
___ जी बन गए,
मेरे जीवनसाथी

गुलाब की मोहकता,
सब फुलों से न्यारी,
___ जी मिल गए तो,
मिल गई दुनिया सारी

हरे-हरे बागों में,
कोयलिया बोले,
___जी की की तस्वीर,
मेरे नैनों में डोले

सीपियों से निकला मोती,
मोती का मोल बताऊ कैसे?
लाज आती है मुझे बहुत,
___जी का नाम सबके सामने बोलू कैसे?

आज से सिंदूर लगेगा,
मेरे माथे पर लाल,
___जी के आने से,
जीवन हो गया खुशहाल

टेबल पर प्लेट,
प्लेट में केक,
मेरे ___ जी हैं,
हजारों में एक

काशी मे बहती है,
गंगामैया पवित्र,
___जी के नाम का,
पहना मैने मंगलसूत्र

महादेव-पार्वती जैसी,
हमारी ये जोडी,
___जी के लिए मैने,
अपनी घर गलियाँ छोडी

मराठी में गेहूं को,
कहते हैं गहू,
___जी का नाम लेती हूँ,
___जी की बहू

ससुराल है सुंदर,
सास-ससूर हैं प्यारे,
मेरे ___जी के,
अंदाज हैं सब से न्यारे

जब ढलता है सूरज,
तब होती है शाम,
____ हे मेरे,
पतिदेव का नाम

दोनों की कुंडली देख कर,
हो गई हमारी शादी,
___ जी की मम्मी को,
जल्दी बनना है दादी

माँ बाप ने किया,
प्यार से कन्यादान,
___ जी ने दिया मुझे,
सुहागन का मान

मायके का गहना,
ससुराल में पहना,
___ जी के साथ मुझे,
सात जनम रहना

सात फेरों से बना,
जन्मो का ये बंधन,
प्यार से जोडा है रब ने,
___ जी का दामन

तारों जैसा चमके,
रात में मुंबई शहर,
___ मेरे सागर,
और में उनकी लहर

आम के बागों में,
पंछी उड़ते हैं प्यारे,
___जी का प्यार रहे,
हमेशा साथ हमारे

भगवान की कृपा से,
पाया इनका साथ,
___ जी का थामा,
सात जन्मों के लिए हाथ

गोलगप्पे जैसा,
खट्टा-मीठा प्यार हमारा,
___ सिर्फ पति ही नहीं,
है मेरा सच्चा यारा

पकोड़े बिना,
चाय अधूरी,
___ और मेरी जोड़ी,
है बहुत ही प्यारी

माँ शेरावाली के चरणों में,
फूल रखती हूँ झुक कर,
___जी का नाम लेती हूँ,
आप सबका सम्मान रखकर

ये मौसम है रंगीन,
और रंगीन है शाम,
आप सभी के सामने,
___ जी का लेती हूँ नाम

देखने आये हैं सारे,
मेहमान हमें,
मेरे लिये रब ने,
बनाया है ___ तुम्हे

माँ बाप जैसेही,
सास ससूर को प्यार करुँगी,
___ जी आज से मैं,
आप के नाम की मांग भरूंगी

आकाश में तारे हैं,
पर धृव जैसा कोई नही,
शादी के रिश्ते अनेक आये,
पर ___ जी जैसा कोई नही

सुबह सुबह लगे मस्त,
चाय गरम गरम,
___ जी का नाम लेने में,
काहे की शरम?

शादी में सजाये,
घोड़े और हाथी,
____ जी बन गए,
मेरे ७ जन्मों के जीवनसाथी

पहली नजर में ही,
मुझे उनसे हो गया प्यार,
___ सिर्फ मेरे पती नही,
बेस्ट फ्रेंड भी हो यार

गंगा नदी में नहाने से,
सब धूल जाते हैं पाप,
____ जी मिली बहुत ख़ुशी,
जिंदगी मे जब से आये हो आप

शंकर और पार्वती के,
गणेश जी हे पुत्र,
____जी ने बांधा,
मेरे गले में मंगलसूत्र

१ साल में,
महिने होते है बारा,
___ जी के नाम में,
समाया है मेरा जग सारा

कोकण के लोगों में,
हापुस आम की मिठास,
___ और मेरा रिश्ता,
है बहुत ही खास

अली बाबा ने गुफा खोली,
बोला खुल जा सिम सिम,
___ के प्यार की,
मुझ पर होती रहे रिमझिम

विराट सागर में,
बहती है नैया,
भगवान सुखी रखे,
हमेशा मेरे ___ सैंया

हर महिने मुझे,
मिलते हैं नये गिफ्ट,
और पैर दुखने पर मेरे,
___ जी कर देते हैं लिफ्ट

Hindi Haldi kunku

फुलों से सजाया है,
हलदी कुमकुम का प्लेट,
___जी के लिये खोला,
मेरे दिल का गेट

हलदी कुंकू में,
संगीत कुर्सी का रखा है गेम,
मेरे नाम के आगे,
___जी का लगा है सरनेम

हलदी कुंकू है,
सुहागन महिलाओं कि शान,
आप सभी के कहने पर,
___ जी का लेती हूँ नाम

हलदी कुंकू के लिये,
सज धज के हुई मैं रेडी,
___ जी को बांधी है मैने,
७ जन्मो कि बेडी

Note: ___ च्या जागी तुम्हाला तुमच्या जोडीदाराचे नाव घ्यायचे आहे.

तुमच्या कौतुकाची थाप आम्हाला लाखमोलाची आहे. तुम्हाला आमचे उखाणे कसे वाटले हे खालील comment box मधून नक्की कळवा. आणि हो… आवडले असतील तर लगेच Share करा बरं !

आम्हाला नवनवीन उखाणे घेऊन येण्यासाठी असेच प्रोत्साहन देत रहा. तुम्हाला उखाण्यांसाठी एखादा भन्नाट विषय सुचतोय का? मग झट्कन खालील comment box मध्ये लिहा ना!